Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण से घुटा दम...एयर क्वालिटी 'गंभीर', AQI पहुंचा 427

Delhi AQI, Delhi Air Quality
X

दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Pollution: दिल्ली में सोमवार को एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में है। इसके अलावा शहर के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर कैटेगरी में भी दर्ज किया गया।

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब में बना हुआ है। शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली में घना धुंध छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जो कि 'बहुत खराब' की कैटेगरी में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान स्टेज-3 लागू होने के बाद भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार सुबह दिल्ली के आसमान में घना कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही प्रदूषण के धुंध को मोटी परत भी छाई रही, जिससे इमारतें और मुख्य सड़कें मुश्किल से दिखाई दे रही थीं।

देखें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई लेवल...

इन इलाकों में एक्यूआई 400 पार

सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। डीटीयू में एक्यूआई 403, जहांगीरपुरी में 407, नरेला में 406, रोहिणी में 404 और वजीरपुर में 401 दर्ज किया गया। इसके अलावा मुंडका में 396, नेहरू नगर में 389, सोनिया विहार में 380, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास 386 और द्वारका में 381 एक्यूआई लेवल दर्ज हुआ। इन इलाकों में ज्यादा प्रदूषण होने से लोगों को आंखों में जलन, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बवाना में सबसे ज्यादा प्रदूषण

सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली के बवाना इलाके में सबसे ज्यादा एक्यूआई 427 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है। वहीं, एनएसआईटी द्वारका में सबसे कम एक्यूआई 225 दर्ज हुआ। इसके अलावा इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भी जहरीली धुंध छाई हुई दिखाई दी।

सीपीसीबी के अनुसार, यहां पर एक्यूआई 341 दर्ज किया गया। वहीं, चांदनी चौक में एक्यूआई 383, आरके पुरम में 366, आईटीओ में 394, पंजाबी बाग में 384, पटपड़गंज में 369, पूसा में 365 और द्वारका सेक्टर-8 में 356 दर्ज किया गया।

अक्षरधाम-आनंद विहार में क्या हाल?

सोमवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम में जहरीली धुंध की परत छाई हुई दिखाई दी। सीपीसीबी के मुताबिक, अक्षरधाम में एक्यूआई 382 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजीपुर में 382 दर्ज हुआ। अब्दुल कलाम रोड इलाके के आसपास एक्यूआई 394 और आनंद विहार इलाके में 383 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, 0-50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story