Saurabh Bhardwaj: सरकार चाहती है लोग बीमार पड़ें... दिल्ली प्रदूषण को लेकर AAP ने BJP को घेरा

AAP Leader Saurabh Bhardwaj
X

AAP नेता सौरभ भारद्वाज।

Delhi Politics: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बीच विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद मंगलवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। शहर के कई इलाकों में धुंध की चादर छाई है। इस बीच प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली की सियासत भी गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वायु प्रदूषण और कृत्रिम बारिश को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि दिवाली के बाद दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी, जिससे सारा प्रदूषण साफ हो जाएगा, लेकिन क्या कृत्रिम बारिश हुई?

'आप' नेता ने सवाल किया कि अगर दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करा सकती थी और वादा भी किया था, तो फिर क्यों नहीं कराई? उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार चाहती है कि लोग बीमार पड़ें? इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया।

यमुना के मुद्दे पर क्या बोले भारद्वाज?

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि वे (दिल्ली सरकार) झाग कम करने के लिए उसी रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल 'आप' सरकार ने किया था। इसके बावजूद भी वे एक तरह का प्रोपेगैंडा रच रहे हैं। भारद्वाज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पर भी जमकर निशाना साधा।

'आप' नेता भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर साल दिल्ली में रामलीला का भव्य आयोजन कराकर दिवाली मनाते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर बीजेपी के लोग लिख रहे हैं कि आजादी के बाद के दिल्ली में पहली बार दिवाली मनाई गई। पहली बार हिंदू सरकार आई, तो क्या साहब सिंह वर्मा मुसलमान थे? क्या मदन लाल खुराना मुसलमान थे? क्या सुषमा स्वराज मुसलमान थीं? भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी अपने तीन बड़े नेताओं को, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उन्हें भी हिंदू नहीं मानती।

दिल्ली में प्रदूषण की मार

दिवाली के बाद दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट आ गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार कर गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के नरेला इलाके में एक्यूआई 551 तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे आईटीओ में एक्यूआई 347, लोधी रोड में 329 और आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास एक्यूआई 313 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story