Air Pollution: 'आई-आई AQI...,' दिल्ली में AAP नेताओं ने प्रदूषण के विरोध में बजाई थाली-चम्मच, देखें वीडियो

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ आप नेताओं का प्रदर्शन।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज आप नेताओं ने प्रदूषण के खिलाफ थाली-चम्मच बजाकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में इन दिनों बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, लोग आज भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। प्रदूषण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है, जहां वकीलों ने भी टिप्पणियां की हैं। राजधानी में जैसे-जैसे प्रदूषण का मुद्दा गंभीर बनता जा रहा है, वैसे-वैसे इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रूप भी धारण कर लिया है। प्रदूषण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। इस कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AAP के नेता सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेताओं ने थाली-चम्मच बजाकर प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि 'पॉल्यूशन तुम्हें जाना होगा', इस दौरान नेताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रदूषण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।

आई-आई AQI- आप नेता

सौरभ भरद्वाज ने मांग उठाई कि राजधानी में बिगड़ रही वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए तत्काल उपाय किया जाए। प्रदर्शन के दौरान सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में पुरुषों के साथ महिला आप नेताओं ने भी थाली चम्मच बजाकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। प्रदर्शन में नेताओं ने पॉल्यूशन तुझको जाना होगा और आई-आई AQI के नारे भी लगाए।


स्टेडियम में भी लगाए थे नारे

बता दें कि बीते दिन यानी 15 दिसंबर सोमवार को अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर के अंतिम फेज के तहत भारत आए थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी का फैंस ने जोरदार स्वागत किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मेसी का भव्य स्वागत किया था। स्टेडियम में जहां एक तरफ फैंस मेसी को देखकर खुशी से झूम उठे थे। वहीं दूसरी तरफ सीएम रेखा गुप्ता जब स्टेडियम में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने अचानक से 'AQI, AQI' के नारे लगाने शुरू कर दिए थे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story