Delhi Police: दिल्ली पुलिस की महिला SI गिरफ्तार, रेप पीड़िता की मां से मांगे थे 2 लाख रुपए रिश्वत

Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस ने महिला SI को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police SI Arrest: विजिलेंस यूनिट ने रिश्वत लेने के आरोप में महिला SI को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police SI Arrest: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने कार्रवाई करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर (SI ) को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी महिला SI पर रेप पीड़िता की मां से रिश्वत लेने का आरोप है। कहा जा रहा है कि आरोपी महिला को आज कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर की पहचान नमिता के तौर पर हुई है। विजिलेंस टीम के अधिकारी अजय चौधरी का कहना है कि दिल्ली के संगम विहार की रहने वाली महिला ने बीते दिन 4 दिसंबर को बाराखंभा रोड स्थित विजिलेंस यूनिट के ऑफिस में शिकायत दी थी।

पीड़ित महिला ने शिकायत में क्या बताया ?

शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी बेटी के साथ रेप मामले की जांच की जिम्मेदारी अधिकारी SI नमिता को दी गई है।लेकिन आरोपी SI ने केस कमजोर करने की धमकी देकर पीड़िता की मां से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। पीड़िता का कहना है कि उसने डील के मुताबिक आरोपी महिला को 15 हजार रुपए दे चुकी है। पीड़िता ने बताया कि उसे निर्देश दिए गए थे कि टेबल के भीतर रखी एक फाइल के अंदर पैसे रखने है। विजिलेंस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी SI के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

विजिलेंस टीम ने सूचना के बाद संगम विहार थाने में अचानक छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान टीम ने SI के पास रिश्वत के तौर पर लिए 15 हजार रुपए बराम कर लिए और उसे गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story