Woman Constable Death: दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की इलाज के दौरान मौत, पति-ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप
दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट, ससुरालियों पर केस दर्ज।
Delhi Police Woman Constable Death: दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि मृतका के ससुराल वालों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में गाजियाबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव और संबंधित डॉक्यूमेंट्स दिल्ली पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मृतका के मायके वालों की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका के भाई ने पुलिस से क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका की पहचान काजल के तौर पर हुई है। काजल दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर काम करती थीं। पुलिस पूछताछ में काजल के भाई निखिल ने बताया कि उनकी बहन की शादी साल 2023 में अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत अंकुर से करवाई थी। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही काजल को प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते दिन 22 जनवरी को ससुराल पक्ष और पति अंकुर ने मिलकर काजल को बुरी तरह से मारा पीटा था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। काजल के सिर पर गहरी चोट लगी थी।
पुलिस जांच में जुटी
काजल की हालत बिगड़ जाने के बाद उसे तुरंत दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने काजल की हालत गंभीर बताते हुए उसे लगातार निगरानी में रखा। 24 जनवरी को काजल को परिजन गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल लेकर आए, जहां बीते दिन 27 जनवरी मंगलवार को काजल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
DCP धवल जायसवाल ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल से सूचना मिली तो वह तुंरत मौके पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद काजल का शव परिजनों को शव सौंप दिया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, विसरा और दूसरे लिए गए नमूनों को दिल्ली की मोहन गार्डन थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
