Delhi Police Mobile App: अब घर बैठे दर्ज होगी अपराधों की शिकायत, नहीं काटने पड़ेंगे थाने के चक्कर, आसान रहेगी पूरी प्रोसेस

Delhi Police Mobile App
Delhi Police Mobile App: दिल्ली के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस आम जनता के लिए एक ऐप लॅान्च करने जा रही है। इस ऐप के माध्यम से आप अपराधों की शिकायत या जानकारी आसानी से घर बैठे ही दे सकते हैं। साथ ही इसके माध्यम से अपराध की जांच प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी, जिस कारण लोगों को पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
यह ऐप अपराध के खिलाफ शिकायत और जानकारी की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए लाया जा रहा है। इसके जरिए आप पुलिस को अपराध के प्रति अलर्ट भी कर सकेंगे। इस मोबाइल ऐप में और भी कई प्रकार की सुविधाएं होंगी, जिससे आप स्टेटस अलर्ट और स्पीच-टू-टेक्स्ट कर सकते हैं। यह ऐप इंटीग्रेटेड पेटिशंस मॉनिटरिंग सिस्टम का हिस्सा है।
निष्पक्षता से होगी जांच
अभी लोग चोरी और जेब काटने जैसे मामलों में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन अन्य गंभीर मामलों के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन जाना पड़ता है। लेकिन इस ऐप के आने के बाद पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नही पड़ेगी। पुलिस आयुक्त असलम खान ने बताया कि इस ऐप का उद्देश्य शिकायत को दर्ज करना और निष्पक्षता से उनकी जांच करना है।
एक बार करना होगा रजिस्ट्रेशन
इस ऐप पर केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद, लोग छोटी-मोटी घटनाओं से लेकर गंभीर अपराधों तक की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इससे किसी भी व्यक्ति को पुलिस के पास जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में फीडबैक देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
ये मोबाइल ऐप एक उन्नत इंटीग्रेटेड पेटिशन्स मॉनिटरिंग सिस्टम (IPMS) का हिस्सा है। जिसे अगले 6 महीनों के भीतर लागू करने की तैयारी है। वहीं, दिल्ली पुलिस इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (ICMS) चलाती है। इसके माध्यम से ऑनलाइन याचिकाएं दर्ज करना और अधिकारियों को उन्हें प्रभावी ढंग से प्रोसेस और मैनेज करना आसान हो जाएगा।
कई भाषाओं को करेगा सपोर्ट
पुलिस का कहना है कि ये मल्टी ऐप होने के कारण कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारा लक्ष्य दिल्ली के लोगों को सुरक्षित रखना है, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिले। यह ऐप उसी दिशा में एक प्रयास है। इस ऐप के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।