Bribe Case: दिल्ली पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, टीम को देख हवा में उछाले नोट

दिल्ली पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, टीम को देख हवा में उछाले नोट
X

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ASI को सीताराम बाजार इलाके से पकड़ा। आरोपी पीड़ित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे लगातार रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ASI को अरेस्ट कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ASI की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है। राकेश कुमार हौज काज़ी थाने में तैनात हैं। राकेश कुमार को बीते दिन रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट से अपने बयान में आरोप लगाया था कि अधिकारी राकेश कुमार ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे रिश्वत मांगी थी।

आरोपी ने थाने में पैसे लेकर बुलाया

विजिलेंस टीम को जब मामले के बारे में पता लगा तो उन्होंने ASI को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में बताया कि उसे राकेश कुमार ने थाने में पैसे लेकर बुलाया है, जिसके बाद टीम प्लान के मुताबिक थाने पहुंच गई। जब पीड़ित ने राकेश को पैसे दे दिए और वह दोनों थाने के बाहर आए, तो विजिलेंस टीम वहां पहुंच गई। टीम को देखकर राकेश ने नोट हवा में उछाल दिए और भागने की कोशिश की।

पुलिस ने 10 हजार रुपये किए बरामद

यह देखकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। विजिलेंस टीम ने करीब 10 हजार रुपये मौके से बरामद किए, लेकिन कहा जा रहा है कि 5000 रुपये वहां मौजूद लोग उठाकर फरार हो गए। इसके बाद टीम ने ASI राकेश को पकड़ लिया। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

कोर्ट में होगी पेशी
आरोपी राकेश को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले के बाद विजिलेंस यूनिट ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दें। यूनिट का कहना है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने में जनता का सहयोग जरूरी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story