Delhi Police: दागी और सेटिंगबाज पुलिसवालों की लिस्ट होगी तैयार, लिया जाएगा ये एक्शन

Action Against Delhi police Bribe
X

भ्रष्टाचारी और दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के दागी और सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Police: आए दिन दिल्ली पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं। सीबीआई या विजिलेंस की टीम उन्हें पकड़ रही है। इसके कारण पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने एक बैठक की। इस बैठक में लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही रिश्वतकांडों पर चर्चा की गई। इसकी वजह ये है कि बीते कुछ महीनों में सीबीआई और विजिलेंस रेड में पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।

इसके कारण बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली के तमाम जिलों में तैनात दागी और सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाई जाए। विजिलेंस और डिस्ट्रिक्ट पुलिस को इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। अब दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पुलिस वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पुलिस कमिश्नर शशि भूषण कुमार ने दागी पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है। लिस्ट में जिन पुलिसकर्मियों के नाम होंगे, उन सभी को साइड लाइन कर दिया जाएगा। इन लोगों का बटालियन और डिस्ट्रिक्ट लाइन आदि में ट्रांसफर किया जाएगा। इन लोगों को लगभग 10 सालों तक कोई भी सेंसिटिव पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। इन लोगों के खिलाफ जल्द एक्शन शुरू हो जाएगा।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा बहुत से पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो सेटिंग के जरिए पैसे लेते हैं। जैसे वे आसपास की दुकान, जूस कॉर्नर, ठेले वाले या चाय वालों से सेटिंग कर लेते हैं और पकड़े गए लोगों को कहते हैं कि वहां जाकर इतना पैसा दे दो। पीड़ित ऐसा ही करते हैं। इस तरह से कई पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी पैसा बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर शशि भूषण कुमार सिंह (एसबीके सिंह) ने दागी और सेटिंगबाज पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया है। अभी कॉन्स्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story