Delhi crime news: नशे की लत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, देते थे इन वारदातों को अंजाम, कबूला जुर्म

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
Delhi Police: नशे की लत लोगों को इतना पागल बना देती है कि वे अपराध की दुनिया तक पहुंच जाते हैं। हालिया मामला दिल्ली का है, जहां दो युवक नशे की लत के कारण चोरी और झपटमारी जैसे अपराध करने लगे। दरअसल, उत्तरी दिल्ली जिले की बारा हिंदू राव थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। दोनों आरोपियों ने चोरी की बात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार होकर इलाके में घूम रहे थे। तभी गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी को रोका और पूछताछ कर कागजों की जांच की, तो पता चला कि स्कूटी चोरी की है। आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया।
दोनों आरोपियों के पास से एक नई मॉडल की चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। साथ ही चार महंगे स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं, जो उन्होंने अलग-अलग झपटमारी की घटनाओं में लूटा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे करने की आदत है और इस लत को पूरा करने के लिए वह चोरी और झपटमारी को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि वह अकेले चल रहे राहगीरों को शिकार बनाते थे, जो अकेले हों या फोन पर बात करते हुए लापरवाही से चल रहे हों। आरोपी झपटमारी ज्यादातर सुबह के समय करते थे।
पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है कि इन्होंने पहले कितनी और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार गश्त और सतर्कता के चलते अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार सक्रिय है।
