Delhi Police Transfer: दिल्ली में 14 अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

X
आईएएस अधिकारियों का तबादला।
Delhi Police Transfer: दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। एलजी वीके सक्सेना के आदेश पर 14 अधिकारियों का तबादला कर उन्हेंव नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Delhi Police Transfer: दिवाली खत्म होने और छठ का त्योहार आने से पहले दिल्ली में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के 14 अधिकारियों के तबादले की जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस इस्टेबलिशमेंट बोर्ड की अनुशंसा पर ये फैसला लिया गया है।
बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद एक लिस्ट जारी की गई है। मौजूदा लिस्ट में कुल 14 अफसरों के नाम शामिल हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस आदेश में कहा गया है कि पुलिस इस्टेब्लिशमेंट बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है।
लिस्ट में शामिल नाम
- 1993 बैच के आईपीएस रॉबिन हिबू को स्पेशल CP, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीज़न से ट्रांसफर करके उन्हें ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन का स्पेशल सीपी बनाया गया है।
- 1994 बैच के आईपीएस राजेश खुराना को स्पेशल CP (MD)/DPHCL से ट्रांसफर करके प्रोविज़न और फाइनेंस डिवीज़न का स्पेशल CP बनाया गया है।
- 1994 बैच के आईपीएस नीरज ठाकुर को स्पेशल CP, प्रोविज़न और फाइनेंस डिवीज़न (स्पेशल CP, विजिलेंस का एडिशनल चार्ज) से ट्रांसफर कर ट्रैफिक डिवीज़न का स्पेशल सीपी बनाया गया है।
- 1995 बैच के आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव को स्पेशल CP, क्राइम के साथ ही परसेप्शन मैनेजमेंट और मीडिया सेल डिवीज़न का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
- 1995 बैच के आईपीएस डेविड लालरिंसंगा को स्पेशल CP, ऑपरेशंस (PCR और कम्युनिकेशन)के साथ ही SPUNER का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- 1996 बैच के आईपीएस अनिल शुक्ला को स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी के साथ ही टेक और PI डिवीज़न का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
- 1996 बैच के आईपीएस मनीष कुमार अग्रवाल को इंटेलिजेंस डिवीज़न के साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीज़न का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- 1996 बैच के आईपीएस अजय चौधरी को SPUWAC का एडिशनल चार्ज देते हुए स्पेशल CP विजिलेंस डिवीज़न के पद पर तैनात किया गया है।
- 1997 बैच के आईपीएस अतुल कटियार को स्पेशल CP वेलफेयर डिवीज़न के साथ ही लाइसेंसिंग और लीगल डिवीज़न का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
- 1998 बैच के आईपीएस के जगदीसन को MD, DPHCL का एडिशनल चार्ज देते हुए स्पेशल CP, प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीज़न का कार्यभार भी सौंपा गया है।
- 2007 बैच के आईपीएस विजय कुमार को जॉइंट CP, ईस्टर्न रेंज, का ट्रांसफर करके उन्हें जॉइंट CP, CP सेक्रेटेरिएट-कम-OSD टू CP दिल्ली बनाया गया है।
- 2010 बैच के आईपीएस राजीव रंजन सिंह को एडिशनल CP, ईस्टर्न रेंज का कार्यभार सौंपा गया है।
- 2015 बैच के आईपीएस रोहित राजबीर सिंह को CP, CP सेक्रेटेरिएट (क्राइम) का कार्यभार सौंपा गया है।
- 2016 बैच के आईपीएस विक्रम के पोरवाल को DCP, CP सेक्रेटेरिएट (एडमिन) के पद पर तैनात किया गया है।
