Traffic Advisory: दिल्ली में 3 दिन कश्मीरी गेट-बुराड़ी रूट पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़ें एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजारी।
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में रिंग रोड से कश्मीरी गेट ISBT और बुराड़ी की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर ड्राइवरों को अगले 3 दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आज 19 जनवरी सोमवार से लाल किले के पीछे लाल किला और सलीमगढ़ किले को कनेक्ट करने वाली मांगी ब्रिज की मरम्मत और पेंटिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
यह काम 21 जनवरी तक चलेगा, जिसके चलते पुल का एक हिस्सा बंद कर दिया जाएगा और गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक की स्थिति देखने को मिल सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने कश्मीरी गेट और बुराड़ी की ओर जाने वाले चालकों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि लोग राजा राम कोहली रूट से युधिष्ठिर सेतु का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
- शांति वन चौक
- आउटर रिंग रोड पर गीता कॉलोनी की ओर लूप के पास
- टी-पॉइंट राजा राम कोहली मार्ग / गीता कॉलोनी रोड
जरूरत पड़ने पर इन रूट पर हो सकता है ट्रैफिक प्रतिबंधित
- राजा राम कोहली मार्ग से शांति वन / कश्मीरी गेट की ओर
- महात्मा गांधी मार्ग (शांति वन चौक से सलीमगढ़ किला)
- आउटर रिंग रोड (राजा राम कोहली मार्ग से सलीमगढ़ किला)
कश्मीरी गेट/बुराड़ी जाने वाले इन रास्तों का करें इस्तेमाल
- राजा राम कोहली मार्ग
- पुस्ता रोड
- युधिष्ठिर सेतु / सिग्नेचर ब्रिज ले सकते हैं।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 18, 2026
🔻Repair & painting work at Mangi Bridge from 18–21 Jan may lead to heavy traffic on Ring Road and nearby roads.
🔻Use alternate routes for Kashmere Gate / Burari via Raja Ram Kohli Marg → Pusta Road → Yudhister Setu / Signature Bridge.
🚦Stay informed via… pic.twitter.com/cNnXRz8Dib
इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक
- महात्मा गांधी मार्ग (शांति वन चौक से हनुमान मंदिर)
- राजा राम कोहली मार्ग
- निषाद राज मार्ग
- नेताजी सुभाष मार्ग
पुलिस ने लोगों को दी सलाह
- पुलिस का कहना है कि यात्रियों को इस दौरान निजी वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।
- गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग एरिया में पार्क करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें।
- ट्रैफिक नियमों और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- यात्रियों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक चैनलों की मदद से ट्रैफिक की स्थिति के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
