Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर आज रात 11 बजे तक ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, पढ़ें पूरी एडवाइजरी

Greater Noida Traffic Police
X

ग्रेटर नोएडा में इन रास्तों पर आज रहेगा डायवर्जन। 

Delhi Traffic Police: दिल्ली में आज कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Delhi Traffic Police: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार, 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (महिला) के बीच डे-नाइट‌ वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भारी ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस ने स्टेडियम के आस-पास की सड़कों पर डायवर्जन लागू किया है, ऐसे में आमजन की यात्रा पर इसका असर पड़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने मैच के दौरान शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बी.एस.ज़ेड. मार्ग, जे.एल.एन. मार्ग, आसफ़ अली रोड और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप इन रास्तों से गुजरने का प्लान बना रहे हैं, तो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। पुलिस ने लोगों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है, ताकि ट्रैफिक में फंसने से बचा जा सके।

इन गाड़ियों के लिए होगी पार्किंग सुविधा

अरुण जेटली स्टेडियम के पास पार्किंग की व्यवस्था केवल उन लोगों के लिए होगी, जिन पर किसी खास तरह का लेबल लगा होगा। इन लेबल पर वाहन और चालक के बारे में लिखा होना जरूरी है। बिना लेबल वाली गाड़ियों को पार्किंग की परमिशन नहीं दी जाएगी।

पार्क एंड राइड सुविधा मिलेगी

दिल्ली पुलिस ने क्रिकेटप्रेमियों के लिए पार्क एंड राइड सुविधा की भी व्यवस्था की है। माता सुंदरी, शांति वन, और राजघाट सर्विस रोड (आई.जी. स्टेडियम के पास) पर लोग अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे। यहां से स्टेडियम तक पहुंचने के लिए दूसरे साधनों का इस्तेमाल करें। पुलिस के मुताबिक, अगर कोई ओला, उबर जैसी ऐप-आधारित टैक्सी से स्टेडियम आता है तो उसके लिए पिक-एंड-ड्रॉप पॉइंट केवल गेट नंबर 2 (एम.ए.एम.सी.) और राजघाट चौक पर होंगे। इन जगहों पर टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story