Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, सोना-चांदी समेत 1.8 लाख बरामद  

Delhi police arrested killer
X

दिल्ली पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस ने 4 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम सोना और लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नकदी जब्त की।

Delhi Police: दिल्ली में लूटपाट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। लुटेरों और चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। हाल ही में दिल्ली में एक लूट का मामला सामने आया, जहां एक आरोपी लोगों के घरों से कीमती सामान जेवर नकदी चोरी करता था। पुलिस इस आरोपी की तलाश पिछले चार दिनों से कर रही थी। वहीं, पुलिस ने 28 सितंबर को इस आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को करोल बाग में सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक डकैती का संदिग्ध व्यक्ति स्थानीय व्यापारियों को चोरी का सोना और चांदी बेचने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर चार दिन की खोजबीन के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 37.061 किलोग्राम चांदी, 200 ग्राम सोना और 1,86,000 रुपये की नकदी बरामद की। इसी के साथ पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक कार और एक स्कूटर भी जब्त किया। पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि किशनगंज निवासी 43 वर्षीय विष्णु की निशानदेही पर उसके 2 साथियों को भी पकड़ लिया गया। इन आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप निवासी बुराड़ी और 32 वर्षीय काकू उर्फ जय मलिक निवासी रोहिणी के तौर पर की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना 24 सितंबर को मिली। बताया गया कि दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस चौकी पर दिनदहाड़े डकैती हो गई। सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ चांदनी चौक में सोने-चांदी के सामान पर हॉलमार्किंग कराने गया था। यहां उन्होंने भोगल मार्केट से 370 ग्राम सोना, कूचा महाजनी स्थित पंकज ज्वैलर्स से 500 ग्राम सोना और आर.एस. इम्पेक्स ज्वैलर्स से 40 किलोग्राम चांदी इकट्ठा की। हॉलमार्किंग के बाद शाम करीब 4:15 बजे वे दोनों सामान लेकर भगोल मार्केट के लिए स्कूटर पर निकले थे। जैसे ही दोनों प्रगति मैदान के भैरों मंदिर रोड के पास पहुंचे तभी एक नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने शिकायतकर्ता के दोस्त पर बंदूक तान दी और गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये केस विशेष स्टाफ, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, दिल्ली को सौंपा गया था। पुलिस ने 24 सितंबर से 28 सितंबर के बीच कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी द्वारा चोरी किए गए सामान को करोल बाग के व्यापारियों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में 24 सितंबर को हुई चोरी की बात को आरोपी ने कबूल कर लिया। साथ ही बताया कि उसके साथी प्रदीप ने अपने सह-आरोपियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story