Delhi Police: दिल्ली और मेरठ में ऐप के जरिए करते थे गांजे की डिलीवरी, तीन गिरफ्तार

Delhi police three ganja smuggler arrested
X

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर तीन गांजा तस्करों को दबोचा। 

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया ये तीनों ऑनलाईन ऐप के जरिए मादक पदार्थ की डिलीवरी करते थे।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ का धंधा करने वालों का पर्दाफाश किया है। इस मामले में आंबेडकर नगर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 37.79 किलोग्राम गांजा, एक बाइक और कार बरामद की है। आरोप है कि मेरठ में ऐप के जरिए मादक पदार्थ खरीदारी के ऑर्डर लेकर पोर्टल से दिल्ली-एनसीआर में डिलीवरी करते थे। फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि उन्हें 27 सितंबर को इस मामले की सूचना मिली कि एक शख्स पोर्टल के जरिए गांजे की डिलीवरी करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बारे जानकारी जुटाई। पता चला कि मदनगीर गांव में आरोपी डिलीवरी करने के लिए आ रहा है। सूचना के बाद अंकित चौहान ने एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद मदनगीर गांव के पास ट्रैप लगाकर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। बाइक सवार के पास से 1.761 किलोग्राम गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रमोद कुमार बताया। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने अपने दोस्त के नाम का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से 676 ग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने उनके सरगना का नाम जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं बताया। बाद में सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों मेरठ निवासी अनित सोम से गांजा लेते हैं। पुलिस ने मेरठ में छापेमारी कर अनित सोम को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 35.34 किलोग्राम गांजा के साथ एक कार भी बरामद की। पुलिस पूछताछ में अनित ने बताया कि वह अपने एक ऐप के जरिये ऑर्डर बुक करता था। वहीं प्रमोद और संजय इसे लोगों तक पहुंचाते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story