Delhi Police: दिल्ली पुलिस का गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा एक्शन, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Delhi Police takes major action ahead of Republic Day busts illegal arms manufacturing factory
X

दिल्ली पुलिस का गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा एक्शन अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Delhi Police: दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले एक्शन मोड में है। पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के साथ साथ 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय एक इंटरस्टेट अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी गंभीर अपराधों जैसे हत्या आदि में पहले से शामिल रहे हैं और उनका आपराधिक रिकॉर्ड है।

कैसे शुरू हुई जांच?

4 जनवरी को दिल्ली के कपासहेरा इलाके में पुलिस ने एक जाल बिछाया और भरत उर्फ भरू (35 वर्षीय, दिल्ली के पलम निवासी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में भरत ने खुलासा किया कि अवैध हथियार मेरठ में एक फैक्ट्री से सप्लाई किए जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कैली गांव में छापेमारी की।

फैक्ट्री का भंडाफोड़ और बरामदगी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पूरी तरह से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से भारी मशीनरी जब्त की गई, जो बड़े पैमाने पर देसी पिस्तौल बनाने के काम में इस्तेमाल हो रही थी। मौके से ही तीन लोग गिरफ्तार किए गए - मेरठ का अशरफ अली (50 वर्षीय), सतीश (49 वर्षीय) और मुजफ्फरनगर का उपेंद्र (32 वर्षीय)। इसके अलावा पहले गिरफ्तार भरत सहित कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल 20 अत्याधुनिक देसी पिस्तौलें, 12 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में कच्चा माल तथा मशीनरी बरामद की।

पुलिस की जांच जारी

दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था। जेल से बाहर आने के बाद कई आरोपियों ने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया था। अभी पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आगे के संबंधों तथा अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास जारी है। यह कार्रवाई राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story