Chaitanyanand Saraswati: छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

Delhi News Hindi
X

स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार।

Swami Chaitanyanand Saraswati Arrest: छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Swami Chaitanyanand Saraswati Arrest: शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ने वाली करीब 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोप में बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा को आगरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार करके चैतन्यानंद सरस्वती को वसंतकुंज थाना पहुंच गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस आज चैतन्यानंद मेडिकल करवाएगी इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, चैतन्यानंद को पुलिस ने आज रविवार को सुबह करीब 3.30 बजे उसे गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को आगरा के ताज गंज में होटल फर्स्ट से गिरफ्तार किया गया। पकड़ने जाने के डर से आरोपी होटल के 101 नंबर कमरे में ठहरा हुआ था। बता दें कि शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने आरोप लगाया था कि बाबा चैतन्यानंद ने उनका यौन शोषण किया है। आरोपी उन्हें नंबर काटने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।


DCP अमित गोयल ने क्या बताया ?

दिल्ली के DCP अमित गोयल ने कहा कि ,'हमने एक टीम बनाई थी और हम पार्थ सारथी उर्फ ​​चैत्यानंद सरस्वती की तलाश में अलग-अलग राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और यहां तक ​​कि पश्चिम बंगाल में भी तलाशी ले रहे थे। हमें कल रात सफलता मिली, हम उसे आगरा में पकड़ने में सफल रहे। उसकी पहचान की गई, उसे गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया। आगे की जांच जारी रहेगी।

हमने 3 फोन और एक आईपैड बरामद किया है, जिसकी जांच की जाएगी। फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिसमें उसे ब्रिक्स और संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाला भारत सरकार का अधिकारी बताया गया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हर दिन अपना ठिकाना बदल रहा था। वह मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और आगरा में घूम रहा था, उसे छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है और हम आज उसकी पुलिस रिमांड मांगेंगे।'


पीड़ित छात्राओं ने क्या आरोप लगाया ?

पीड़ित छात्राओं का आरोप था कि चैतन्यानंद उन्हें अपने कमरे में बुलाता था। खुद को आरोपी इंटरनेशनल पर्सन बताकर छात्राओं को अच्छी पैलेसमेंट दिलाने का झांसा देता था। आरोपी के खिलाफ 4 अगस्त को दिल्ली के वसंत कुंज में मामला दर्ज किया गया था। छात्राओं ने अपने बयान में बताया था कि सुरक्षा के नाम पर महिलाओं के हॉस्टल और कमरों में, बाथरूम के पास भी CCTV कैमरे लगाए गए थे, इतना ही नहीं आरोपी ने अपने मोबाइल में CCTV का एक्सेस लिया हुआ था।

अपने मोबाइल के माध्यम से लड़कियों पर वह नजर रखता था। छात्राओं का आरोप है कि रात में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उन्हें व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजता था। हालांकि पुलिस ने आरोपी अब अरेस्ट कर लिया है, इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story