Bribe Case: दिल्ली पुलिस का SI रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमानत के नाम पर मांगे थे 30 हजार रुपए

दिल्ली में SI रिश्वत लेते गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Bribe Case: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। SI पर आरोप है कि उन्होंने बेल कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की है। CBI को जब इस बारे में पता लगा तो टीम ने प्लानिंग के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया। CBI आरोपी से पूछताछ करके इस मामले में शामिल दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी SI का नाम नितिन मीणा बताया जा रहा है। नितिन मीणा 2021 बैच के अधिकारी है। नितिन मीणा पहले शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने में तैनात थे, लेकिन हाल ही में इनका ट्रांसफर आनंद विहार थाने में हो गया था। लेकिन नितिन मीणा के पास कृष्णा नगर थाने के कुछ केस की फाइलें थीं। उन्हीं में से एक केस में आरोपी की बेल कराने के बदले में SI ने 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
फाइल देने के बहाने लिए पैसे
बीते दिन बुधवार को नितिन मीणा कृष्णा नगर थाने फाइल देने के बहाने से रिश्वत लेने आया था। लेकिन पीड़ितों ने इस बारे में पहले ही CBI को सूचित कर दिया था, जिसके चलते CBI टीम ने पहले से ही थाने में जाल बिछाया हुआ था। जैसे ही SIनितिन मीणा ने पैसे लिए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। CBI द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ASI भी हुआ था गिरफ्तार
ऐसी ही घटना मंगलवार को भी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हर्ष विहार थाने से सामने आई है। यहां एक ASI को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर एक ही परिवार के कई लोगों का आपस में विवाद चल रहा था। जिसमें एक पुष्पा और दूसरा पक्ष पिंकी और राजबाला इत्यादि का क्रॉस केस दर्ज हुआ था। इसी विवाद में ASI बुद्धपाल ने पैसे की डिमांड की थी, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
