Police Encounter: दिल्ली के जाफरपुर इलाके में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, नंदू-वेंकट गैंग के 2 शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Jafarpur Kalan Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज यानी रविवार को हुई मुठभेड़ में कुख्यात कपिल नंदू और वेंकट गर्ग गैंग के 2 शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 28 अगस्त को थाना छावला इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में मुठभेड़ की कार्रवाई के अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब बदमाशों के ठिकाने पर पहुंची तो बदमाशों ने टीम को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चली, जिसकी वजह से दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रोहतक और अंबाला से हैं बदमाश
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए बदमाशों की पहचान रोहतक के रहने वाले 25 साल के नवीन उर्फ भांजा और अंबाला के रहने वाले 26 वर्षीय अनमोल कोहली के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों का संबंध USA में बैठे कपिल सागवान उर्फ नंदू और जॉर्जिया में बैठे वेंकट गर्ग गैंग से है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी के बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
पहले भी हुआ एनकाउंटर
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बीते दिन यानी शनिवार को भी मुठभेड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया था। टीम ने रोहिणी सेक्टर 28 में मुठभेड़ के बाद नंदू-वेंकट गर्ग गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ 7 जिंदा कारतूस और 4 खाली खोखे बरामद किए थे।
दूसरी तरफ 28 अगस्त को भी दिल्ली पुलिस ने विदेशी गैंगस्टर हैरी बॉक्सर और रोहित गोदारा से जुड़े 4 वॉन्टेड अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि बॉक्सर हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने के कारण काफी चर्चा में रहा है और इस सीधा संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करके अन्य मामलों का भी खुलासा करेगी।
