Delhi Police: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से पैसे-गहने चोरी, हेड कांस्टेबल ही निकला आरोपी, गिरफ्तार

Theft in Delhi Police Special Cell
X

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में हुई चोरी

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शनिवार की आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, जो कि स्पेशल सेल में पहले तैनात हेड कांस्टेबल है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में चोरी का मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित मालखाने में चोरी हो गई। हैरान करने वाली बात रही, कि यह चोरी हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने की, जो कि पहले स्पेशल सेल में तैनात थे। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को खुर्शीद स्पेशल सेल मे तैनात पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर मालखाने से करीब 51 लाख रुपए कैश और बड़ी मात्रा में ज्वैलरी चोरी करके लेकर फरार हो गया था। मालखाने में चोरी होने की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की गई। इसके बाद CCTV फुटेड की जांच में पता चला कि हेड कांस्टेबल खुर्शीद ने चोरी की। स्पेशल पुलिस की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए शनिवार को खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया।

पहले मालखाने में तैनात था हेड कांस्टेबल

बता दें कि यह चोरी स्पेशल पुलिस के लोधी रोड स्थित मालखाने में चोरी में हुई। जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल के द्वारा दबिश में बरामद माल को मालखाने में रखा जाता है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही हेड कांस्टेबल खुर्शीद का ट्रांसफर ईस्ट दिल्ली में किया गया था।

इससे पहले वह स्पेशल सेल के मालखाने में तैनात था। इसके चलते जब वह मालखाने में चोरी करने के लिए पहुंचा, तो किसी पुलिसकर्मी ने उस पर शक नहीं किया। इसी का फायदा उठाते हुए खुर्शीद ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरी का कैश और सोना बरामद

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से चोरी के 50 लाख रुपए कैश और सोना भी बरामद किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जिस ऑफिस से चोरी हुई है, वहां से एंटी टेरर स्क्वॉड का काम भी होता है। यहां की टीम देशभर में आतंकवादियों और गैंगस्टरों से जुड़े मामलों की जांच करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story