Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने PAK टेरर मॉड्यूल के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़ा मामला

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। तीनों का संबंध गुरदासपुर में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा बताया जा रहा है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान द्वारा संचालित एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल ने जांच के दौरान पाया कि यह नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे शहजाद भट्टी के कहने पर काम कर रहा था। शहजाद भट्टी पाकिस्तान में बैठकर भारत में हमलों की साजिश कर रहा था।

मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि,' दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे एक पाकिस्तानी नागरिक शहजाद भट्टी लीड कर रहा था। उन्होंने कहा कि शहजाद भट्टी एक गैंगस्टर है जो अभी पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है। मामले में 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पंजाब के हरगुनप्रीत सिंह, मध्यप्रदेश का विकास प्रजापति और उत्तर प्रदेश का आरिफ है।

गुरदासपुर में हैंड ग्रेनेड हमला

प्रमोद कुमार कुशवाहा ने आगे कहा कि,'हाल ही में 25 तारीख को गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन के सामने एक हैंड ग्रेनेड फेंका गया था। गिरफ्तार तीनों आरोपी हैंड ग्रेनेड फेंकने में शामिल थे। इसके अलावा, स्पेशल सेल की जांच में यह भी पता चला है कि यह मॉड्यूल देश के कई अन्य संवेदनशील स्थानों पर हमले की तैयारी कर चुका था। आरोपियों ने कई जगहों की रेकी और वीडियोग्राफी भी की थी। ताकि आगे भी ग्रेनेड हमलों को अंजाम दिया जा सके।

सोशल मीडिया से युवाओं को फंसाना

शहजाद भट्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने अन्य संपर्कों के माध्यम से युवाओं को बहला-फुसलाकर उन्हें नेटवर्क में शामिल करता था। विदेश में बैठकर वह सीधे इस ग्रुप से कनेक्ट रहता था और आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करता था। पुलिस ने विकास प्रजापति के कब्जे से एक पिस्तौल और 10 दिन का कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस का कहना है कि इस मॉड्यूल से जुड़े एक-दो और लिंक के बारे में पता लगा है, जिसे पंजाब पुलिस को बताया जा रहा है। आगे की कार्रवाई में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। प्रमोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि तीनों आतंकियों की गिरफ्तारी से एक बड़ा हादसा टल गया है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story