दिल्ली पुलिस की फुर्ती: सिर्फ 48 घंटे में सुलझाया 35 लाख की चोरी का मामला, कंपनी का अकाउंटेंट गिरफ्तार

The accused is in the custody of Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक 35 लाख की चोरी के मामले को मात्र 48 घंटे में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लगभग पूरी राशि बरामद कर ली।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले की मोती नगर थाना टीम ने 35 लाख रुपए की चोरी के मामले को सिर्फ महज 48 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने आरोपी को आजमगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान विवेक राज उर्फ ​​साहिल (23) के रूप में की गई है, जो कि उसी कंपनी में अकाउंटेंट के पोस्ट पर काम करता था जहां पर चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 34 लाख 98 हजार 550 रुपए नकद बरामद किए।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस की ओर से बताया गया कि 24 मई को 'डायनामिक फोर्ज कंपनी' के फील्ड ऑफिसर ने मोती नगर थाने में चोरी की सूचना दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि करमपुरा स्थित मैग्नम हाउस-2 में ऑफिस की अलमारी में 35 लाख रखे थे, जिसके बाद वह दूसरी शाखा चले गए। उस समय ऑफिस में सिर्फ अकाउंटेंट मौजूद था। बाद में जब वह वापस लौटे, तो पाया कि अलमारी खुली हुई थी और पैसे गायब थे। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इस तरह गिरफ्तार हुआ आरोपी
इस मामले की जांच के लिए SHO इंस्पेक्टर वरुण दलाल की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए गुरुग्राम, नोएडा और आजमगढ़ में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब 40 होटलों पर छापा मारा। 26 मई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आजमगढ़ के मंगलम होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का गुनाह कबूल किया।

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी विवेक राज उर्फ साहिल मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिस तरह से तेज कार्रवाई करते हुए इस मामले को सुलझाया है, उसकी काफी तारीफ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story