Murder Case: बदले के लिए कत्ल... कीर्ति नगर हत्याकांड का मामला सुलझा, 2 आरोपी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।
Murder Case: दिल्ली पुलिस ने कीर्ति नगर में हुए सनसनीखेज मर्डर का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसे पकड़ने प्रयास किया जा रहा है। वारदात में इस्तेमाल हुई सभी चीजें पुलिस ने जब्त कर ली हैं। इनमें पीड़ित का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर चाकू और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी की लड़की को परेशान और ब्लैकमेल करता था। इस वजह से बदला लेने के लिए 3 आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
रेलवे ट्रैक पास पड़ा मिला शव
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी दराडे शरद भास्कर ने बताया कि 17 नवंबर को कीर्ति नगर थाने में पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि रेलवे लाइन की पास एक लाश पड़ी है। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों में एक खून से लथपथ लाश पड़ी है। मृतक की गर्दन पर एक गहरा घाव दिख रहा था और उसका बाकी सामान गायब था जैसे मोबाइल फोन इत्यादि।
मृतक की पहचान एक 32 साल के युवक के रूप में हुई है जिसका नाम अंगद है। वह बसई दारापुर, मोती नगर का रहने वाला था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कीर्ति नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस आपराधिक मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस को जांच के दौरान घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित के घर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें पुलिस ने पाया कि उसे आखिरी बार दो लोगों के साथ देखा गया था। जिसमें आरोपियों की पहचान अमर और उसके ममेरे भाई सत्येंद्र के तौर पर हुई।
पुलिस ने सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अमर फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में सत्येंद्र ने पूरी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि इस हत्या के पीछे अमर और उसके पिता हरीश चंद्र की साजिश है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित लड़की को करता था ब्लैकमेल
पुलिस ने जांच में पाया कि पीड़ित की आरोपी अमर की बहन से दोस्ती थी। बताया जा रहा है कि अंगद लड़की को परेशान करता था और उसके साथ गाली-गलौज करता था। इतना ही नहीं, अंगद उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता था। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने बार-बार अंगद को समझाया, लेकिन उसने अपनी हरकतों को बरकरार रखा। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रची गई।
कैसे की गई हत्या?
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, अमर और सत्येंद्र 14 नवंबर को दिल्ली पहुंचे, जहां दोनों ने अंगद को मारने का प्लान बनाया। 16 नवंबर को आरोपी अंगद को मारने के लिए उसके कमरे पर गए, लेकिन सीसीटीवी होने की वजह से नहीं मार सके। इसके बाद वह दोनों पीड़ित को मामला सुलझाने और शराब पिलाने के बहाने कीर्ति नगर रेलवे लाइन के पास ले गए, जहां पेपर कटर से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इस पूरी वारदात के दौरान आरोपी अमर का पिता हरीश चंद्र भी लगातार उनके संपर्क में रहा। फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
