Delhi Police: जीजे की हत्या कर शव नाले में फेंका... आरोपी गिरफ्तार; वजह चौंकाने वाली

Delhi News Hindi
X

गुरुग्राम में 2 फर्जी विजिलेंस अधिकारी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली पुलिस ने 5 नवंबर को हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मृतक के साले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने 5 नवंबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के साले को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनीस पाल है। बहरहाल, आरोपी से पूछताछ चल रही है, जिसके बाद हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।

दिल्ली पुलिस को 6 नवंबर को योगेंद्र नामक युवक की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। 12 नवंबर को सूचना मिली कि आईपी कॉलोनी के नाले में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने जब शिनाख्त की तो उसकी पहचान योगेंद्र के रूप में हुई।

पुलिस को शुरुआती जांच से अंदेशा हो गया था कि उसकी हत्या हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की। 17 नवंबर को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुष्टि हुई कि उसकी हत्या हुई है। इसके बाद थाना स्वरूप नगर में युवक की हत्या का केस दर्ज कराया गया।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो विशेष टीमों का गठन किया। जिसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन को दी गई थी। पहली टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और तकनीकी विश्लेषण की जांच की। इस बीच पुलिस को एक सफेद वैगनआर के मूमेंट का पता चला

वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने मुखबिरों का सहारा लेकर लोगों से लगातार पूछताछ की। इस दौरान कार के नंबर के बारे में मृतक के परिवार से पूछा गया तो पता चला कि वो कार योगेंद्र के साले अनीस पाल की है। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी कड़ियों और कॉल डिटेल्स से साबित किया कि घटना से पहले योगेंद्र और अनीश की बात हुई थी। वहीं जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इसके बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सारी चीजों को जब्त कर लिया। जिसमें वैगनार कार, खून से सना चाकू, आरोपी के कपड़े और सीसीटीवी फुटेज इत्यादि शामिल थे। वहीं जांच में पता है कि आरोपी ने 5 नवंबर की रात को विवाद के चलते गुस्से में आकर धारदार चाकू से वार करके युवक की हत्या कर दी थी । पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोबारा उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हत्या के पीछे के असल विवाद की वजह सामने आ पाएगी। बहरहाल जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story