Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया डबल मर्डर केस, 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार।
Delhi Police: 11 अगस्त की सुबह दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक शख्स की लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान खजूरी खास के रहने वाले 33 साल के राजी अहमद के रूप में हुई। इसके बाद 12 अगस्त की दोपहर दयालपुर के नए चौहानपुर इलाके में एक मकान में पहली मंजिल की रसोईघर में एक और लाश मिली, जो काफी हद तक सड़ चुकी थी। उस शव की पहचान यूपी के गाजियाबाद के लोनी इलाके के 37 साल के शमी आलम के तौर पर हुई।
लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पता चला कि दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साला थे। दोनों की हत्या में एक ही गैंग का हाथ था। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और लोकल इनपुट की मदद से 4 आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सोनिया विहार निवासी 24 वर्षीय विक्की तोमर, गाजियाबाद के लोनी इलाके के कासिम विहार निवासी 22 वर्षीय फैजान, 19 वर्षीय अशफाक और 25 वर्षीय मोहम्मद मसूम के रूप में हुई है।
आरोपियों ने खुलासा किया कि दिल्ली के दयालपुर इलाके में राजी अहमद ने किचन किराए पर लिया था। यहां पर पार्टी के दौरान शमी आलम से पैसों को लेकर कुछ झगड़ा हुआ। इसके कारण उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी लाश को किचन में बंद करके भाग गए। इसके बाद आरोपियों को डर लगा कि राजी अहमद पुलिस को सब कुछ बता न दे, इसके कारण आरोपियों ने राजी अहमद की भी हत्या कर दी। क्राइम और एफएसएल टीम ने जांच के दौरान दोनों जगहों से सबूत इकट्ठे किए। पुलिस अब इस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।
