Delhi Police: एमसीडी की कार्रवाई का डर... इसलिए तोड़ी टांग, गिरफ्तारी के बाद बोला आरोपी

Delhi Police
X

सरिता विहार मामले में आरोपी मोहित। 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मेरठ फरार होने की फिराक में था। उसने दाढ़ी भी मुंडवा ली थी। जानिये कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?

दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार स्थित आली गांव के शख्स पर जानलेवा हमले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोहित नामक आरोपी को अरेस्ट किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी संपत्ति के खिलाफ एमसीडी, डीडीए और पुलिस को शिकायत दी जा रही थी। उसे डर था कि एमसीडी बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।

सरिता विहार स्थित आली गांव निवाीस रघुराज ने आरोपी की पहचान मोहित के रूप में की थी। पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वे 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अपनी कार से लाजपत नगर जा रहे थे। आली एक्सटेंशन स्थित अशोक नेताजी मार्केट पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उनकी बाइक को कार के आगे लगा दिया। इससे पहले कि कुछ समय पाते मोहित ने बाइक से नीचे उतरकर कार के शीशे पर स्टील की रॉड से हमला कर दिया।

जब वे कार से बाहर निकले तो उनकी रॉड से दाहिनी घुटने पर वार किया गया, जिससे वे नीचे गिर गए। इस पर धमकियां देते हुए हमले जारी रखे। उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रही एक महिला और एक रिक्शा चालक ने बीच बचाव किया। भीड़ इकट्ठा होते देख मोहित और उसका साथी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

24 घंटे में वारदात को सुलझाया

अंतर-राज्यीय प्रकोष्ठ अपराध शाखा के निरीक्षक मनमीत मलिक की देखरेख में टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर जय कुमार को सूत्रों से सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी को आनंद विहार बस अड्डे पर देखा गयाा है। पुलिस ने तुरंत बस अड्डे पर छापा मारा, जहां से मोहित को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मेरठ भागने की कोशिश कर रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि मोहित ने वारदात के बाद दाढ़ी मुंडवा ली थी ताकि वो पहचान में न आए।

एमसीडी के बुलडोजर चलने का था डर

आरोपी मोहित नेहरू प्लेस में सेकेंड हैंड लैपटॉप की बिक्री और खरीद का काम करता है। सरिता विहार थाने में भी इसी तरह के एक आपराधिक मामला में शामिल था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मोहित ने बताया कि गांव में उसकी संपत्ति है। रघुराज उसकी संपत्ति के निर्माण के खिलाफ एमसीडी, पुलिस और डीडीए को लगातार शिकायतें कर रहा था। उसे पता चला था कि नगर निगम ने उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तय कर ली है। इससे बदला लेने के लिए ही उसने रघुराज पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story