Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, पेशाब करने पर हुई हत्या

Delhi Police Solved Blind Murder Case
X

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला।

दिल्ली पुलिस ने 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने नशे की हालत में 27 वर्षीय कुलदीप की हत्या कर दी थी।

Delhi Murder: 3 दिसंबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बरापुला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव मिला। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। PCR कॉल मिलते ही स्थानीय पुलिस और ACP मौके पर पहुंचे। हालांकि वहां से किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके तहत पुलिस आरोपी का पता लगा सके। पुलिस के लिए ये ब्लाइंड मर्डर केस था। पुलिस ने संयुक्त टीम गठित कर हत्या की गुत्थी सुलझानी शुरू की और अंत में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस को भोगल स्थित जैन मंदिर के पास बने एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर से जरूरी सुराग मिला। इस फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने तुरंत तकनीकी सर्विलांस, नंबर प्लेट ट्रैकिंग, और स्थानीय स्रोतों से जानकारी जुटानी शुरू की। अंत में पुलिस ने 4 आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया। इनमें तीन नाबालिग हैं और 1 बालिग।

मुख्य आरोपी की पहचान 19 वर्षीय इमरान उर्फ पानवाड़ी के रूप में हुई है। वो पहले से स्नैचिंग और चोरी के तीन मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में इमरान और उसके साथियों ने बताया कि इमरान का जन्मदिन मनाने के बाद चारों रात को इंडिया गेट घूमने निकले थे। रास्ते में वे भोगल इलाके के सार्वजनिक शौचालय के पास रुके। यहां पर उनकी मुलाकात पीड़ित कुलदीप से हुई। पीड़ित अपनी कार के पास खड़ा था।

इसी दौरान पेशाब करने को लेकर कहासुनी बढ़ गई। आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने गुस्से में आकर कुलदीप की हत्या कर दी। इमरान ने कुलदीप की चाकू से कई बार गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वे कुलदीप की कार लेकर फरार हो गए। आरोपियों के पास से मृतक की कार, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, हत्या के समय पहने गए खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story