Delhi Police: नेतन्याहू को बताया वांटेड... दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

Delhi Police sent report to mha
X

इजरायली पीएम नेतन्याहू के लगे थे विवादित पोस्टर

दिल्ली पुलिस ने इजायली पीएम नेतन्याहू के 'वांटेड' वाले पोस्टर लगाने वाले शख्स की पहचान कर ली है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है।

दिल्ली पुलिस ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर लगाने वाले शख्स की पहचान कर मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भेज दी है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि विदेशी दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी है। खास बात है कि उसके पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट भी था, जिसके चलते उसे राजनयिक छूट प्राप्त थी। ऐसे में पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन पूरी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले एरिया चाणक्यपुरी में 10-12 दिन पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वांटेड वाले पोस्टर नजर आए थे। इसकी शिकायत मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दी थी। जब जांच शुरू की तो पाया कि मालचा मार्ग स्थित कार्मेल कांन्वेंट स्कूल और अमेरिकन एंबेसी स्कूल के पास भी कई खंभों पर इरायली प्रधानमंत्री के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों पर 'वांटेड' लिखा था। पुलिस ने तुरंत इन पोस्टरों को हटाकर इन्हें लगाने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी।

सीसीटीवी जांचे गए, जिसमें एक शख्स पोस्टर लगाता नजर आया। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। जब आरोपी तक पहुंचे तो पता चला कि वो पश्चिमी यूरोपीय देश के दूतावास का कर्मचारी है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है, लिहाजा राजनयिक छूट प्राप्त होने के चलते गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बहरहाल, पूरे मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय के आदेशों की प्रतीक्षा होगी।

विदेशी दूतावासों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना से जहां विदेशी दूतावासों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है, वहीं भारत और इजरायल के बीच भी आपसी संबंध बिगड़ने का अंदेशा था। बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से आरोपी को पकड़ा, उसके लिए तारीफ की जा रही है। अब देखना होगा कि आरोपी को किस तरह की सजा मिलेगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब तक गृह मंत्रालय के आदेश नहीं आते, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है। जैसे ही मामले पर अपडेट आएगी, साझा की जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story