Delhi Police: पति-पत्नी समेत 3 तस्कर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े, 4 करोड़ की हेरोइन जब्त

Delhi Police Arrest 3 smugglers
X

दिल्ली पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आउटर नॉर्थ पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1.012 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के कब्जे से मिली हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रूपये है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा यह कार्रवाई 29 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पहले भलस्वा डेयरी इलाके के कलांदरा कॉलोनी, सर्विस रोड से एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार महिला का नाम अफसाना बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 23 साल है। जांच में सामने आया है कि अफसाना के पति का नाम अब्दुल माजिद उर्फ चिंटू है। अफसाना अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहती है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सप्लायर पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में अफसाना ने बताया कि तस्करी में उनके साथर दो सप्लायर भी शामिल है। अफसाना से पूछताछ के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों की पहचान 37 साल के नरेंद्र और 35 वर्षीय उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी दिल्ली के बुराड़ी इलाके रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा नरेंद्र और ज्योति के घरों की तलाशी के दौरान 712 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस ने हेरोइन जब्त को लेकर NDPS एक्ट को लेकर धारा 25 और 29 भी जोड़ी गई है।

पहले भी हुई थी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना की पुलिस ने वीरवार को 30.595 किलो गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरपियों का नाम 19 साल के विवेक कुमार उर्फ किट्टू के तौर पर हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे गांजा दिल्ली के मोती नगर और रघुवीर नगर में सप्लाई करना था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story