Delhi: दिल्ली की 'ड्रग क्वीन' पर एक्शन, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की प्रॉपर्टी

दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
Delhi Drug Dealer Property Seized: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की कुख्यात ड्रग तस्कर कुसुम के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने कुसुम की करीब 4 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 प्रॉपर्टी जब्त की है। इनमें जिनमें से 7 सुल्तानपुरी में और 1 रोहिणी सेक्टर 24 में है। पुलिस का कहना है कि ये सारी प्रॉपर्टी अवैध तरीके से नशे तस्करी का काम करके कमाए गए पैसों से खरीदी गई थीं। बता दें कि दिल्ली की ड्रग क्वीन कही जाने वाले कुसुम के घर पर मार्च में पुलिस ने छापेमारी की थी, उसी समय वह गायब है।
कुसुम के खिलाफ 12 मामले दर्ज
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की जांच में पता चला कि सुल्तानपुरी इलाके में एक बड़ा ड्रग सिंडिकेट चल रहा है, जिसकी लीडर कुसुम है। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में नशा तस्करी से जुड़े कुल 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया मार्च महीने में कुसुम के घर पर एंटी-नारकोटिक्स टीम ने छापेमारी की थी, जहां से उसकी अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली थी।
उस छापेमारी में कुसुम का बेटे अमित को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 550 पैकेट हेरोइन, ट्रामाडोल की गोलियां, 14 लाख रुपये कैश बरामद किए थे। साथ ही एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई थी।
डेढ़ साल में 2 करोड़ का ट्रांजैक्शन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुसुम की प्रॉपर्टी की जांच करने के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पिछले डेढ़ साल में कुसुम की दो बेटियों करीब 2 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा किए। ये पैसे 2 हजार से 5 हजार जैसे छोटे-छोटे ट्रांजैक्शनों के जरिए की गई, जो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। वहीं, इस साल सिर्फ शुरुआत के 6 महीनों में 70 लाख रुपये जमा किए गए हैं।
कुसुम की तलाश में पुलिस
जांच के दौरान पुलिस को एक घर पर शक हुआ, जहां पर कई बार बड़े ड्रग सप्लायरों को आते-जाते देखा गया। पुलिस ने वहां जाकर देखा, तो हैरान रह गए। एक अधिकारी ने बताया कि कुसुम का घर बाहर से 4 अलग-अलग घर लगते हैं, लेकिन अंदर उन चारों मकानों को जोड़ दिया गया है। इन मकानों को जोड़कर एक आलीशान घर बनाया गया है। पुलिस ने इस इमारत को गैरकानूनी बताते हुए MCD से इसे तोड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुसुम की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
