Delhi Car Fire: चलती कार में लगी आग... दिल्ली पुलिस ने जान पर खेल बचाई महिला-बच्चे की जान

Delhi Car Fire
X

दिल्ली पुलिस ने जलती कार से महिला-बच्चे की जान बचाई।

Delhi Car Fire: दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने धूं-धूं कर जलती कार से महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बचाया।

Delhi Car Fire: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपने साहस का परिचय दिया है। पुलिस की तुरंत कार्रवाई की वजह से साउथ दिल्ली में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, साउथ दिल्ली के इलाके में एक चलती हुई मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। उस कार में एक महिला और उसका बच्चा सवार थे। आग लगते ही महिला काफी ज्यादा घबरा गई और मदद की गुहार लगाने लगी। इस दौरान रेड लाइट पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई।

वे तुरंत दौड़कर कार के पास पहुंचे और महिला व बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। कार में आग फैलना शुरू हो गया था। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के आसपास अन्य गाड़ियां भी मौजूद थीं, जिसके कारण अफरातफरी मच गई। इस दौरान दूसरी तरफ से दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर आ रहा था, जिसे रोककर पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

पीड़ित ने पुलिस का किया शुक्रिया

इस घटना में पुलिस ने महिला और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। घटना का पता चलने के बाद महिला के परिजनों ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि कार में आग कैसे लगी। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को लगभग 6 बजे कालकाजी ट्रैफिक सर्किल में तैनात एसआई गंगा प्रसाद और हेडकॉन्स्टेबल राजकुमार की ड्यूटी तारा अपार्टमेंट की रेड लाइट के पास थी।

इसी दौरान गुरु रविदास की ओर से एक मर्सिडीज कार आई। रेड लाइट के पास पहुंचते ही कार में से धुआं निकलने लगा और उसमें आग लग गई। घटना को देखते गोविंदपुरी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल राहुल और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उस कार के अंदर एक महिला और 7 साल का बच्चा था। पुलिसकर्मियों ने दोनों को सुरक्षित बचाया।

पुलिस को मिल रही शाबाशी

इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की बहादुरी का हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग इन पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर पुलिसकर्मी सही समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहां पर आसपास अन्य कई गाड़ियां मौजूद थीं, जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story