illicit relation murder: दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 24 दिन बाद आरोपी अरेस्ट

10वीं के छात्र की हत्या।
Illicit relation murder: दक्षिण दिल्ली के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ कर मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान गौरव उर्फ मुल्ली और वेंकटेश उर्फ राजा के रूप में की है। यह दोनों आरोपी मदनगीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बेल्ट, प्लास्टिक की रॉड और एक ऑटो बरामद किए हैं।
पीसीआर कॉल से मिली सूचना
पुलिस मामले की सूचना 11 जुलाई की सुबह 11:30 बजे एक पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली। पुलिस तुरंत मौके पर करणी सिंह शूटिंग रेंज रोड पर पहुंची। पुलिस को वहां पर एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
डीसीपी के अनुसार, पुलिस को मृतक के पास कोई सबूत नहीं मिला। जिस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की 12 टीमों का गठन किया।
पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
फिंगरप्रिंट से हुई मृतक की पहचान
पुलिस के हाथ को ठोस सुराग हाथ न लगने पर मृतक की पहचान करने के लिए एक फिंगरप्रिंट ब्यूरो की मदद ली। मृतक की फिंगरप्रिंट को जांचने के बाद उसकी पहचान आंबेडकर कैंप निवासी राकेश (35) के रूप में हुई है। राकेश पुताई का काम करता था। मृतक के फिंगर प्रिंट से और डिटेल निकाली जिसमें पता चला कि मृतक 2009 में एक मामले में जेल गया था।
चश्मदीद गवाह ने किया खुलासा
सीसीटीवी में पुलिस ने एक व्यक्ति को मृतक की शर्ट पहने देखा। पूछताछ के बाद उसकी पहचान गौरव (25) के रूप में हुई। पुलिस ने गौरव के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर गौरव बताया कि राजा ने अपने घर ले जाकर उसकी पिटाई की थी। गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने वेंकटेश उर्फ राजा के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक को अपनी पत्नी और हमारे ऊपर अवैध संबंध का शक था। इसलिए उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए एक प्लान बनाया और उसकी हत्या कर दी।
