ये कैसी राजनीति: दिल्ली पुलिस ने ममता बनर्जी के दावे को किया खारिज, जानें आगे क्या होगी कार्रवाई?

Delhi Police rejects Mamata Banerjee claim
X

ममता बनर्जी के दावे को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वीडियो शेयर कर दावा किया था कि दिल्ली पुलिस बंगाल के लोगों को प्रताड़ित कर रही है। अब दिल्ली पुलिस ने तर्कों के साथ उनके दावे को खारिज कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महिला और बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस पर बंगाल के रहने वाले लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया था। अब दिल्ली पुलिस ने बंगाल की सीएम के इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह घटना राजनीति से प्रेरित है और जांच चल रही है। जांच में जो भी दोषी पा जाएंगे, तय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें दावा किया कि दिल्ली पुलिस कर्मियों ने एक महिला और उसके बच्चे को बेरहमी से पीटा गया था। यह वीडियो संज्ञान में लेते ही जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखने वाली महिला की पहचान संजानु परवीन के रूप में हुई। पूछताछ में उसने आरोप लगाया कि 26 जुलाई की रात को चार लोग सादे कपड़ों में आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके साथ चलने को कहा। वे और उसके बच्चे को जबरन सुनसान जगह पर ले गए और मारपीट कर 25000 रुपये की मांग की।

उन्होंने कहा कि जब महिला के बयानों की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके बयान में कई विसंगतियां पाई गईं। लगातार पूछताछ के चलते आखिर में महिला ने स्वीकार किया कि यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया था। उसने बताया कि पश्चिम बंगाला के मालदा जिले का रहने वाला रिश्तेदार राजनीतिक कार्यकर्ता है। उसने ऐसा वीडियो बनाने को कहा था। यह वीडियो पहले बंगाल के स्थानीय स्तर पर प्रसारित हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

डीएसपी ने कहा कि यह वीडियो राजनीति से प्रेरित और दिल्ली पुलिस को बदनाम करने की नीयत से बना है। मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में आरोपी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story