Delhi: दिल्ली में झुग्गियों के तोड़फोड़ की अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन, पुलिस ने दर्ज की पहली FIR

Action taken against those spreading rumours of demolition of slums in Delhi
X

दिल्ली में झुग्गियों के तोड़फोड़ की अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन

Delhi News: दिल्ली में झुग्गी बस्तियों की तोड़फोड़ की झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। DUSIB की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है।

Delhi News: दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में बुलडोजर एक्शन यानी तोड़फोड़ की झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज किया है। यह शिकायत दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) की ओर से दर्ज कराई गई है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने तोड़फोड़ अभियान के बारे में गलत खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था।

DUSIB की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने तोड़फोड़ की गलत सूचना फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ आईपी एस्टेट थाने में FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही के कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि दिल्ली में झुग्गी बस्तियों को तोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से झुग्गियों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बन रहा है। DUSIB ने सोशल मीडिया की इन खबरों को खारिज करते हुए बताया कि उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 675 झुग्गी बस्तियों की लिस्ट है।

इन झुग्गियों के चरणबद्ध तरीके से फिर से बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस लिस्ट को गलत तरीके से फैलाया जा रहा था, जिसमें बताया गया कि इन झुग्गियों को तोड़ा जाएगा। इसके चलते झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल रही है।

सख्त कार्रवाई के आदेश

DUSIB ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि जो लोग ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया कि नीति के तहत फिर से बसाने के लिए सिर्फ उन्हीं झुग्गी बस्तियों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ कोर्ट की ओर से निर्देश पारित किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि राजधानी में झुग्गी बस्तियों को तोड़ने की अफवाह फैलाने वाले लोगों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story