सेहत से खिलवाड़: दिल्ली पुलिस ने मिठाई के गोदाम पर मारा छापा, 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त

Delhi Police Seized 2500 kg Adulterated Sweets
X

दिल्ली पुलिस 2 हजार किलो से ज्यादा नकली मिठाई जब्त की।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले भारी मात्रा में नकली मिठाई जब्त की है। नकली मिठाई त्योहारों पर बेची जानी थी।

Delhi Adulterated Sweets Seized: राजधानी दिल्ली में फेस्टिव सीजन से पहले मिलावटखोरों पर एक्शन लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रघुबीर नगर इलाके में एक गोदाम पर छापेमारी की। इस गोदाम में सेहत से खिलवाड़ करने के लिए नकली मिठाई बनाई जा रही थी। पुलिस ने गोदाम से 2,500 किलो मिलावटी मिठाई जब्त की।

पुलिस का कहना है कि इन मिठाइयों को त्योहारों के मौसम में अलग-अलग इलाकों की दुकानों में सप्लाई किया जाना था। जांच में पता चला कि इस गोदाम में प्रतिबंधित केमिकल और मिलावटी मावे का इस्तेमाल करके मिठाई तैयारी की जा रही थी। ये मिठाइयां कलाकंद और मिल्क केक के तौर पर तैयार की गईं थी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

केमिकल का हो रहा था इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की साउथ रेंज टीम ने गुरुवार को रघुबीर नगर में छापेमारी की। यह कार्रवाई इलाके में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों बनाने की सूचना मिलने के बाद की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस गोदाम में नकली मावा के इस्तेमाल से मिठाई बनाई जा रही थी। इसके अलावा मिठाई में केमिकल भी मिलाया जा रहा था।

इन मिठाइयों को दिवाली के अवसर पर दुकानों में बेचने की तैयारी थी। इससे यह मिठाइयां लोगों के घरों में जाती, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता। फिलहाल इस गोदाम की मिठाई के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। इस मामले में जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है।

नोएडा में पकड़ी गई थी 1100 नकली मिठाई

इससे पहले दिल्ली से सटे नोएडा में भी मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने एक्शन लेते हुए 1,100 किलोग्राम मिलावटी मिठाइयां, 145 किलो रसगुल्ले और सैकड़ों स्नैक्स जब्त किए थे। ये मिठाइयां बहुत ही गंदी तरीके से तैयार की जा रही थी। विभाग ने खराब मिठाइयों, तेल समेत अन्य मिलावटी सामानों को नष्ट कर दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story