Delhi Police: दिल्ली के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 नाबालिगों को कराया मुक्त

दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Raid Spa Centre: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि वेश्यावृति का धंधा रोहिणी के एक शापिंग मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में किया जा रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 14 से 17 साल की उम्र की 6 नाबालिग लड़कियों समेत 5 बालिग महिलाओं को भी मुक्त कराया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 ग्राहकों और स्पा सेंटर के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया है कि जिन लड़कियों को छुड़ाया गया है, वह सभी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की है। पूछताछ के दौरान पीड़िताओं ने खुलासा किया उन्होंने स्पा सेंटर में नौकरी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘वर्क इंडिया’ के माध्यम से आवेदन किया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जांच के दौरान एक लड़की ने दावा किया है कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, जिसके पास कई आधार कार्ड बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि लड़की का संबंध बांग्लादेश से है। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिकिंग गिरोह है, जो इन पोर्टल की आड़ वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे हैं।
लड़कियां मुहैया कराने के लिए मांगे 7500 रुपए
एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (AVA) द्वारा यह कार्रवाई मंगलम पैलेस में ‘क्रिस्टल ब्यूटी स्पा सेंटर में की गई। छानबीन के दौरान पता लगा कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पड़ोसी राज्यों से ट्रैफिकिंग के जरिए लाई गई नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था।
छानबीन के दौरान टीम ने देखा कि एक व्यक्ति खुलेआम नाबालिग लड़कियां मुहैया कराने के लिए 7500 रुपए मांग रहा था। AVA ने तुरंत इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह को सूचित किया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ AVAबाल विकास धारा जैसे गैर सरकारी संगठन भी साथ थे।
AVA के सदस्य ने क्या बताया ?
AVA के सदस्य ने पूछताछ में बताया कि, 'जैसे ही हमारी टीम वहां पहुंची, स्पा के स्टाफ ने दरवाजे बंद कर दिए और अंदर दाखिल होने के लिए टीम को ताला तोड़ना पड़ा। अंदर पहुंचने पर हमने देखा कि एक कमरे में डरी-सहमी लड़कियां थीं जबकि दूसरे में कंडोम के पैकेट व शराब की बोतलें बिखरी थीं।' फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
