Delhi Crime: रेड मारने गई पुलिस की टीम, शराब माफिया ने किया हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

Delhi crime news
X

शराब छापेमारी के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से हुए घायल। 

Delhi Crime: दिल्ली के बदरपुर इलाके में शराब माफिया पर कार्रवाई करने के दौरान माफिया और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Delhi Crime: दिल्ली के बदरपुर इलाके में शराब माफिया पर छापेमारी के दौरान माफिया और उसके कुछ साथियों से पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। हमले के कारण कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का बयान लेने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर को सूचना मिली कि गौतमपुरी में रहने वाले माफिया कैलाश सांसी अपने कुछ लड़कों के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। अगर समय पर कार्रवाई की गई, तो अवैध शराब के साथ-साथ आरोपी भी पकड़े जाएंगे।

डंडे से हमला कर किया घायल

मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राजेंद्र ने एक टीम बनाई और गौतमपुरी में स्थित कैलाश के घर छापा मारा। पुलिस को देख कैलाश ने अपने साथियों को इकट्ठा कर पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल प्रदीप और सतबीर के रूप में हुई।

पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में बताया कि आरोपियों ने उनके सिर और पैरों पर डंडे से वार किया, जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही बदरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की जानकारी कर ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया।

आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में शराब माफिया से जुड़े अड्डों पर लगातार छापेमारी कर रही है, जिससे आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। इसी के साथ बदरपुर इलाके की टीम भी आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story