Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस की 50 करोड़ फ्रॉड मामले में 7 राज्यों में छापेमारी, मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की 7 राज्यों में छापेमारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने छापेमारी करके बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में 10 राज्यों में छापेमारी की है। पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में शामिल मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली समेत मुंबई (महाराष्ट्र), केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में छापेमारी करके कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि 3 मुख्य आरोपियों को केरल, दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी एक संगठित अंतरराष्ट्रीय डिजिटल फ्रॉड और जबरन वसूली सिंडिकेट में शामिल थे। आरोपी कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा करते थे। जांच में सामने आया है कि यह सिंडिकेट नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज कम से कम 61 शिकायतों से जुड़ा था। आरोपियों ने लोगों से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा ठग लिए थे।
CBI ने भी की कार्रवाई
वहीं बीते दिन 14 दिसंबर को CBI ने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में 4 विदेशी नागरिकों समेत 17 आरोपियों और 58 कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए बड़ा डिजिटल और वित्तीय ढांचा तैयार किया था। आरोपियों के प्लान में लोन ऐप्स, नौकरी के फर्जी ऑफर और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म शामिल थे। नागरिकों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता था। इस मामले को गृह मंत्रालय के 14C से मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
