Delhi Police: दिल्ली के राजौरी गार्डन में अवैध पटाखों के गिरोह का पर्दाफाश, मकान मालिक समेत पूरा परिवार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Delhi Police: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी की। रेड के दौरान पुलिस ने घर से करीब 3580 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने घर में अवैध तरीके से पटाखे बेचने का काम करता था। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य सप्लायरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले की गुप्त सूचना मिली कि राजौरी गार्डन के एक घर में अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि घर के अंदर पटाखों की री-पैकिंग का काम चल रहा था। आरोपी दिल्ली में बेचने के लिए गुरुग्राम, मेरठ, गाजियाबाद से पटाखे लाए थे।
आरोपियों की पहचान मकान मालिक सुशील कक्कड़, उनकी पत्नी उपासना कक्कड़ और बेटा शिवन कक्कड़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि ये लोग पटाखों के छोटे-छोटे पैकेट्स में दोबारा पैक कर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे। ये परिवार इस धंधे में काफी समय से लगा हुआ था। पुलिस इस मामले में सभीआरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें एक बड़े नेटवर्क खुलासा होने की संभावना जताई है।
#WATCH | Delhi Police recovered 3,580.4 kg of illegal firecrackers in West Delhi's Rajouri Garden. A family was using their residence as a godown. A man, his wife, and their son were caught red-handed while repacking crackers for supply. Crackers were procured from Meerut,… pic.twitter.com/hvXv1Gkj1B
— ANI (@ANI) September 27, 2025
DCP दारडे शरद भास्कर ने क्या कहा?
पश्चिमी दिल्ली के DCP दारडे शरद भास्कर ने बताया कि त्योहारों से समय लोगों और शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखे बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करना है। डीसीपी ने चेतावनी दी है कि इस तरह से अवैध कारोबारी और कानून को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
