Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर के घर पर की छापेमारी, किन्नरों ने मचाया बवाल

Delhi Police solved blind hit and run case
X

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड हिट एंड रन केस।

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर भगवान के घर छापेमारी के दौरान 50 लाख कैश के साथ आभूषण जब्त किये। पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ किन्नर वहां आ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

Delhi crime: रोहिणी जिला पुलिस और बाहरी उत्तरी दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात गैंगस्टर भगवान के ठिकाने पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 लाख रुपये कैश के साथ 14 किलो चांदी और करीब डेढ़ किलो सोना बरामद किया। लेकिन पुलिस छापेमारी करके मौके से सभी सामान को जब्त कर पाती, इतने में ही वहां कुछ किन्नर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी भगवान को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि भगवान नाम का व्यक्ति गैंगस्टरों के संपर्क में है और उनकी आर्थिक सहायता करता है। पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की, तो पता चला गैंगस्टर एक किन्नर का पति है। इसने अवैध रूप से बड़ी मात्रा में संपत्ति जमा की है। छापेमारी के दौरान किन्नरों ने आभूषणों पर दावा कर कहने लगे कि ये सारे आभूषण गैंगस्टर भगवान के नहीं बल्कि हमारे हैं।

इस बात को लेकर पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने सारा समान किसी तरह से जब्त कर लिया। पुलिस और किन्नरों के बीच ज्यादा कहासुनी होने के कारण पुलिस ने उनसे सबूत मांगे और कहा कि अगर वो इसका सबूत देते हैं, तो ये सारा समान उनका है। लेकिन किन्नर इस बात का कोई सबूत पेश नहीं कर पाए।

पुलिस और किन्नरों के बीच मामला जैसे ही बढ़ने लगा तभी पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी। अब आयकर विभाग इस मामले की जांच करेगा और जब्त पैसों और आभूषणों के सोर्स का पता करेगा। पुलिस अब इस मामले पर विचार कर रही है कि अगर किन्नरों के पास इतने पैसे कहां से आए और ये पैसे इन्होंने अपने पड़ोसी गैंगस्टर भगवान के पास क्यों रखे? पुलिस का कहना है कि इस मामले का खुलासा आयकर विभाग ही करेगा। अभी इस मामले में कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। इसलिए इसकी लगातार जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story