Delhi Police: दिल्ली के वजीरपुर में 2016 में बैन 3 करोड़ रुपए के पुराने नोट बरामद, 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी करके 4 आरोपी को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Raid: दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पुलिस ने छापेमारी करके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं। नोटों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने इन नोटों को 2016 में बैन कर दिया था। नोटबंदी के करीब 9 साल बाद पुराने नोटों के मिलने से यह साबित हो चुका है कि अब तक पुरानी मुद्रा का कारोबार गुप्त तरीके से किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करके इनके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहिणी के रहने वाले 22 साल के हर्ष, रोहिणी निवासी 39 साल के टेक चंद ठाकुर, बृजपुरी निवासी 28 साल के लक्ष्य और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 38 वर्षीय विपिन कुमार के तौर पर हुई। पुलिस ने यह छापेमारी अवैध नकदी की आवाजाही से जुड़ी सूचना को लेकर की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वजीरपुर इलाके में अवैध कैश लाया जा रहा है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और विशेष टीम ने छापेमारी करके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों से भरे बैग बरामद किए हैं। इन नोटों को नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद अमान्य घोषित किया गया था।
दो गाड़ियां जब्त
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा गया है। इन नोटों की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश करेगी, कैश कहां से आया,और इसे किस उद्देश्य से लाया जा रहा था। इसके अलावा गिरोह किस नेटवर्क से जुड़ा है, यह भी पता लगाया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में 2 गाड़ियों को भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल पैसों की ढुलाई के लिए किया जाता था। गाड़ियों की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
