Delhi Police: ड्रग तस्कर, सटोरियों पर...दिल्ली पुलिस का कड़ा एक्शन, सैकड़ों आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन।
Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने ऑपरेशन कवच 9.0 के तहत 24 घंटे की कार्रवाई करते हुए 92 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी भी जब्त की। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन 9 और 10 अगस्त की रात को चलाया गया, जिसमें 15 जिलों में कुल 794 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई।
पुलिस की क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल समेत 360 पुलिस टीमों ने मिलकर 9 अगस्त की शाम पांच बजे से 10 अगस्त की शाम 5 बजे तक लगातार कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। सीपी क्राइम सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संयुक्त अभियान में 92 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ 87 केस दर्ज किए गए हैं।
जब्त हुए ये नशीले पदार्थ
सीपी क्राइम सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन कवच के तहत छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए। इनमें 307 ग्राम हेरोइन, 33 किलोग्राम से ज्यादा गांजा, 610 ग्राम चरस, 22.25 ग्राम एमडीएमए, 2.26 ग्राम एलएसडी शामिल हैं। इसके अलावा अपराधियों के कब्जे से 12 लाख 17 हजार रुपये कैश जब्त किए गए।
आबकारी मामले में भी बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इनमें कुल 275 मामले दर्ज किए गए और 279 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 73 बीयर की बोतलें और 50,060 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई। वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत 65 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन आरोपियों के खिलाफ 61 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनके कब्जे से 9 कट्टे, 4 पिस्टल, 9 कारतूस और 41 चाकू बरामद हुए।
#WATCH | Delhi: Joint CP Crime Surender Sharma says, "On 9-10 August, Delhi Police successfully executed Operation Kavach 9.0 and raided 704 locations in all 15 districts and arrested 92 narco-offenders, and cases have been registered against them. 307 gm heroin, 33 kg ganja, 67… pic.twitter.com/f5idlFq3ZU
— ANI (@ANI) August 12, 2025
इसके अलावा ऑटो चुराने वाले अपराधियों पर नकेल कसी गई। इस ऑपरेशन के दौरान 9 ऑटो उठाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 6 स्कूटी और 8 मोटरसाइकिल बरामद हुईं। वहीं, गैंबलिंग एक्ट के तहत 48 मामलों में कुल 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 1,19,840 रुपये कैश बरामद हुए।
