Delhi Police: दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन 'CyHawk 2.0'...48 घंटे में 2882 साइबर क्रिमिनल पर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन 'CyHawk 2.0' के तहत साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस 2 दिवसी अभियान के दौरान पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में 7015 संदिग्धों से पूछताछ की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में 1146 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले ऑपरेशन की तुलना में अपराधियों की संख्या दोगुनी है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट्स और फाइनैंशल चैनलों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि पिछले महीने 'CyHawk 1.0' की तुलना में दोगुने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह 163 फीसदी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, वहीं 125 फीसदी ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को लिंक करने में सफलता हासिल की है, इस बार 110 प्रतिशत से ज्यादा मामलों को लिंक किया गया है।
5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी
पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी के पैसों को लेने के लिए इस्तेमाल होने वाले म्यूल अकाउंट्स, बिचौलिए हैंडलर्स और गैरकानूनी फाइनैंशल चैनलों को टारगेट करते हुए 5 हजार से ज्यादा पुलिसवालों ने 10 और 11 दिसंबर को दिल्ली और दूसरे राज्यों में छापेमारी करके कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अधिकारी सतीश गोलचा का कहना है कि दिल्ली पुलिस का उद्देश्य साइबर फ्रॉड को पूरी तरह खत्म करना है। साइबर क्रिमिनल्स को सपोर्ट करने वाले फाइनैशल नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करके पुलिस ने यह साबित कर दिया है। साइबर सुरक्षित दिल्ली और साइबर रेसिलिएंट भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
