Operation Aaghaat: दिल्ली पुलिस का अपराधियों पर 'आघात', 63 गिरफ्तार, हथियार-कोकीन समेत कैश जब्त

दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात।
Delhi Police Operation Aaghaat: राजधानी दिल्ली में इन दिनों संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात' शुरू किया है। इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 63 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 15 पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस और 16 खंजर चाकू भी बरामद किए हैं।
इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज किए गए हैं और 6,338 क्वार्टर बरामद किए गए हैं। दक्षिण-पूर्व जिला के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन आघात के दौरान एनडीपीएस के तहत करीब 6 किलो गांजा, 51 ग्राम हेरोइन और 54 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी अवैध सामान सभी 15 थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए हैं। इसके अलावा करीब 78,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
40 टीमों ने की छापेमारी
साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, कोकीन, हेरोइन और कैश बरामद किए गए। इस ऑपरेशन में 40 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 500 पुलिसकर्मी शामिल थे।
#WATCH | Delhi: 63 accused arrested; 15 pistols, MDMA, cocaine, heroin and cash recovered in an overnight raid by South East Delhi Police. 500 Police personnel and 40 teams were involved in the raid. pic.twitter.com/zvLvKp6UjY
— ANI (@ANI) September 20, 2025
अपराधियों पर लगातार कार्रवाई
दिल्ली पुलिस इन लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑपरेशन आघात भी इसी पहल का हिस्सा है। इस ऑपरेशन को लेकर पुलिस ने बताया कि साउथ-ईस्ट दिल्ली एरिया में सक्रिय आपराधिक नेटवर्कों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई।
इसका मकसद मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों के कब्जे सहित अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना था। पुलिस के अनुसार, खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस अभियान को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
