National Herald Case: कांग्रेस की बड़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस

Delhi Police has sent a notice to DK Shivakumar.
X

दिल्ली पुलिस ने डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा है। उन्हें जवाब देने के लिए 19 दिसंबर तक का समय दिया है।

National Herald Case: दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से आर्थिक लेनदेन का ब्यौरा मांगा है। यह नोटिस दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफिस विंग की तरफ से भेजा गया है। बताया जा रहा है कि डीके शिव कुमार के पास राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित जानकारी है। दिल्ली पुलिस ने यह नोटिस 29 नवंबर को भेजा था, जिसमें उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या इस केस से संबंधित जानकारी साझा करने का आदेश दिया है।

क्या मांगी डिटेल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांचकर्ताओं ने डीके शिवकुमार से व्यक्तिगत बैकग्राउंड और पार्टी द्वारा यंग इंडियन को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का पूरा विवरण मांगा है। भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ‘आपको सूचित किया जाता है कि EOW, दिल्ली पुलिस उपरोक्त मामले की FIR की जांच कर रही है और आपके पास इस मामले से संबंधित अहम जानकारी है।’ डीके शिव कुमार से ईओडब्ल्यू ने बैंक लेन देन का मकसद, पैसा कहां से आया उसका सोर्स, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के बीच कम्युनिकेशन का विवरण और भुगतान किसके निर्देश पर हुआ था, जैसे सवाल पूछे गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने वित्तीय विवरण, इनकम टैक्स रिकॉर्ड और भुगतान के संबंध में जारी किया गया डोनेशन सर्टिफिकेट भी मांगा है।

नेशनल हेराल्ड केस क्या है?

यह केस 2013 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर की गई शिकायत पर आधारित है। भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी की 988 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी को साल 2010 में यंग इंडियन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से जुड़े एक ट्रांजेक्शन के जरिए मात्र 50 लाख रुपए में खरीद लिया था। वहीं इस मामले में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित और भी कई लोग आरोपी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story