Delhi Police: कैब बुक करने के बाद लूट, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर गिरोह

Delhi Police
X

दिल्ली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। 

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 बाइकें बरामद की हैं। ये कैब बुक करके वाहन भी लूट लेते थे।

Delhi Police: दिल्ली की सदर बाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर करीब आठ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी से दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज चोरी और लूट के 8 मामले सुलझ गए हैं। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ कर जांच जारी है।

डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि यह गिरोह वाहन चोरी करने के साथ वाहन लूटने की वारदातों को भी अंजाम देते थे। हाल में उन्होंने एक अंजान नंबर से ओला कैब बुक की थी। जांच के दौरान आरोपियों के बारे में पुख्ता सुराग मिले, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों की लोकेशन गाजियाबाद और लोनी में मिली थी। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान फैज और फैजान के तौर पर हुई है। ये दोनों आरोपी बरेली जिले के रहने वाले हैं और दोनों आरोपी पेशे से बढ़ई हैं। पुलिस ने इन दोनों ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अपनी शराब के लत को पूरी करने के लिए और जल्दी पैसा कमाने के लिए वाहनों की चोरी करते थे।

साथ ही पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की बात को स्वीकार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दिल्ली के साथ यूपी के अलग-अलग शहरों से चोरी वाहनों की बरामदगी हुई है। इन पकड़े गए वाहनों में चोरी की दो बाइक सदर थाने में दर्ज मामलों से संबंधित थी। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए वाहनों की जांच जारी है साथ ही, इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story