Delhi Police: IGI एयरपोर्ट से पकड़े गए 'सांसी गैंग' के 5 अपराधी, ट्रेन-बस में करते थे चोरी

दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से 'सांसी गैंग' के 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
Saansi Gang Member Arrested: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी 'सांसी गैंग' के सदस्य हैं। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर दलीप कुमार को मिराज रेलवे थाना, पुणे से 5 वांछित अपराधियों के बारे में टेलीफोन पर सूचना मिली।
इसमें बताया गया कि ये सभी आरोपी इंडिगो की फ्लाइट 6ई-542 में बैठकर गोवा से दिल्ली जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि ये आरोपी लगभग 9 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचेंगे। जानें कैसे पकड़े गए अपराधी...
पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा
क्राइम ब्रांच को अपराधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद एक टीम बनाई गई। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम टी-1 डोमेस्टिक टर्मिनल पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कड़ी निगरानी रखने के बाद पुलिस ने सभी 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान हवा सिंह (65 साल) निवासी जींद, अमित कुमार (35 साल) निवासी भिवानी, कुलदीप (34 साल) निवासी जींद, अजय (36 साल) निवासी जींद और मोनू (32 साल) निवासी भिवानी के रूप में की गई है। ये सभी अपराधी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी ट्रेन यात्रियों के सोना, नकदी व कीमती सामान चोरी करने के मामलों में शामिल हैं।
🚨🔥 AEKC, CRIME BRANCH DELHI NABS 5 NOTORIOUS “SAANSI GANG” CRIMINALS AT IGI AIRPORT! 🔥🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) December 2, 2025
💰 ₹10 lakh jewellery theft case of PS Miraj Railway, Maharashtra worked out
✈️ Accused travelling from Goa → Delhi
👥 Gang notorious for stealing gold, cash & valuables from train… pic.twitter.com/eCw3F2wlkJ
अपराधियों के पास से क्या मिली?
तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से 177 ग्राम वजन की कुछ चांदी से सामान बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ये सामान किसी अन्य यात्री से चुराया था। पूछताछ के दौरान आरोपी हवा सिंह, अमित कुमार, अजय और मोनू ने अपना गुनाह स्वीकार किया, जिसके बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी। इन आरोपियों के खिलाफ पुणे के मिराज रेलवे पुलिस स्टेशन में 10 लाख ज्वेलरी की चोरी का मामला दर्ज है। अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी 'सांसी गैंग' (हरियाणा गैंग भी कहा जाता है) के सदस्य हैं। यह गिरोह मुख्य रूप से यात्रियों को निशाना बनाते हैं। ये आरोपी खासतौर पर एसी कोच और लंबी दूरी की ट्रेनों में सवार अमीर लोगों को शिकार बनाते हैं, जिनके पास सोने के आभूषण जैसी कीमती वस्तुएं होती हैं। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी दिल्ली से विभिन्न शहरों में ट्रेनों और बसों से यात्रा करते हैं और यात्रियों का सामान चुराते थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
