Delhi Police: दिल्ली पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, नांगलोई और महरौली में एनकाउंटर

Delhi police Encounter
X

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बीती रात पुलिस ने दो एनकाउंटर को अंजाम देते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस अपराध पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ रही है। बीती रात दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ दो अहम ऑपरेशन करते हुए दो एनकाउंटर किए। ये एनकाउंटर महरौली और नांगलोई इलाके में हुए। इन एनकाउंटर में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के नांगलोई इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 4 बदमाशों में से तीन घायल हो गए, जिन्हें पकड़ लिया गया। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने इस बारे में बताया कि पकड़े गए अपराधी उसी गिरोह के सदस्य हैं, जो दो दिन पहले पुलिस के साथ हुई हॉट चेज के दौरान फायरिंग कर भाग निकले थे।

पुलिस ने इस बार भी जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की थी, तो उन्होंने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जो तीन बदमाशों को लगीं। घायल तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों एनकाउंटरों में सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए काम किया। एनकाउंटर के बाद आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

वहीं महरौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने काकू पहाड़िया नाम के कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि काकू पहाड़िया कि खिलाफ कई आपराधिक मामलों में वारंट थे। इनमें अवैध हथियारों की आपूर्ति से जुड़े मामले भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्म्स एक्ट मामले का एक शातिर अपराधी लाडो सराय श्मशान घाट रोड की तरफ से आएगा।

पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान देर रात लगभग 3.15 बजे एक अपराधी उधर से गुजर रहा था, जो पुलिस को देखकर उधर से भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में गोलियां चलाईं और हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान अपराधी घायल हो गया। अपराधी की पहचान 27 वर्षीय कनिष्क उर्फ कोकू उर्फ विशाल के रूप में हुई, जो दिल्ली के मदनगीर इलाके का निवासी है। आरोपी के पास से दो पिस्टल, मैगजीन और चार खाली कारतूस बरामद किए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story