Manjha campaign: दिल्ली में मांझे के खिलाफ अभियान, दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, दो गिरफ्तार

Delhi Police Manjha Campaign
X

दिल्ली पुलिस ने मांझे के खिलाफ चलाया अभियान

Manjha campaign: दिल्ली में प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर छापे के दौरान 1100 से ज्यादा मांझे के रोल और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Manjha campaign: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन से पहले पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1100 से ज्यादा मांझे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, इस बार पतंगबाजी के कारण राजधानी दिल्ली में किसी तरह की कोई घटना न हो, इसको ध्यान रखते हुए पुलिस ने अभी से अभियान चलाकर प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले, बनाने वाले और इनका भंडारण करने वालों पर पैनी नजर बना रखी है।

कमला मार्केट और उत्तम नगर में छापेमारी

बता दें कि क्राइम ब्रांच ने हाल ही में दो दिनों के भीतर दो जगहों पर छापेमारी की है। जहां उन्होंने प्रतिबंधित मांझे के 1,100 से ज्यादा रोल बरामद किए। इस अभियान की पहली कार्रवाई 26 जून को कमला मार्केट में की गई और दूसरी कार्रवाई 27 जून को जीवन पार्क, उत्तम नगर में की गई। इस अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

व्यक्ति, पक्षियों और जानवरों के लिए खतरनाक है मांझा

डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली-एनसीआर में बिकने वाले खतरनाक मांझे के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह मांझे कांच और नायलान के बने होते हैं। इन्हें चायनीज मांझा भी कहा जाता है। ये मांझा लोगों के साथ-साथ पक्षियों और जानवरों की मौत का कारण भी बनते हैं।

मांझे के कारण युवक की मौत

बता दें कि दिल्ली में 27 जून, शुक्रवार शाम को चीनी मांझे के कारण एक युवक की मौत हो गई। चायनीज मांझा के कारण गला कटने से युवक की मौत हो गई। यह घटना रानी झांसी रोड पर बारा हिंदू राव इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, युवक स्कूटर से जा रहा था, इसी दौरान उसके गले में चीनी मांझा फंस गया, जिसके कारण युवक की गर्दन कट गई। वहां मौजूद राहगीरों ने युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान 22 वर्षीय यश गोस्वामी के रूप में की है। मृतक करावल नगर का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पतंग उड़ाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story