Delhi Police: दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए गुड न्यूज, रिटायरमेंट पर मिलेगा तोहफा, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस कर्मियों को रिटायरमेंट के दिन मिलेगा प्रमोशन ,LG वी.के सक्सेना फैसला

Delhi Police: पुलिसकर्मियों को रिटायरमेंट के दिन एक रैंक से ऊपर का मानद रैंक देने का फैसला दिया गया है। इसे लेकर LG वी.के सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हजारों सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। LG वी.के सक्सेना ने कांस्टेबल से सब-इंस्पेक्टर तक के पुलिस कर्मियों को रिटायरमेंट के दिन एक रैंक से ऊपर का मानद रैंक देने को मंजूरी दे दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह केवल एक मान्यता होगी, जिसका कोई वित्तीय या पेंशन लाभ नहीं होगा। LG के इस फैसले से 88,000 पुलिस कर्मियों को फायदा होगा।

बता दें कि इसी साल मई में गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स के लिए इस तरह की रैंक को मंजूरी दी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया, जिसे LG ने मंजूरी दे दी है। सेवानिवृत्ति पर यह प्रमोशन केवल नाममात्र होगा, लेकिन सम्मान बड़ा होगा। LG की मंजूरी के बाद सब-इंस्पेक्टर मानद इंस्पेक्टर बन जाएंगे, ASI मानद सब-इंस्पेक्टर बन जाएंगे इसी तरह, हेड कांस्टेबल को मानद ASI का खिताब मिलेगा। कांस्टेबल मानद हेड कांस्टेबल बन जाएंगे, यह सम्मान केवल सेवानिवृत्ति के दिन दिया जाएगा।

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • पुलिसकर्मियों को इस प्रमोशन का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं।
  • मौजूदा स्थिति में कम से कम 2 साल की सर्विस होनी चाहिए।
  • पिछले 5 सालों में एक अच्छी APAR (प्रदर्शन रिपोर्ट) होना जरूरी है।
  • सर्विस के दौरान पुलिस अधिकारी को कई सजा न मिली हो। इन शर्तों को पूरा करने वाले कर्मियों को ही यह सम्मान दिया जाएगा।

LG वी.के सक्सेना का फैसला कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टरों तक सभी पर लागू होगा। ऐसे में ज्यादातर कांस्टेबल और निचले दर्जे के अधिकारी रिटायरमेंट के दिन यह सम्मान लेंगे। इस प्रमोशन से अधिकारियों को कोई वित्तीय लाभ नहीं होगा, लेकिन यह उनका मनोबल बढ़ाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story