Delhi Police: दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन गैंग बस्ट' अभियान...गैंग से जुड़े 500 से ज़्यादा अपराधी गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

 दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ अभियान चलाया। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस ने 500 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’के तहत गैंग से जुड़े अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ इस साल का पहला अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि यह पुलिस ने शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर रविवार रात 8 बजे तक चलाया है। इस ऑपरेशन में बाहरी जिला, रोहिणी और द्वारका की पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल के 9000 पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 4299 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 854 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कपिल सांगवान, हाशिम बाबा, गोल्डी बराड़ जैसे गिरोह के 280 गैंगस्टर्स गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा 6494 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, और 690 नए केस दर्ज किए गए हैं। अभियान में पुलिस को 300 हथियार, 25 लाख कैश, 117 मोबाइल, 28 हजार अवैध शराब और 118 किलो नारकोटिक्स बरामद हुआ।

पुलिस ने ‘आपरेशन प्रहार’ भी चलाया

पुलिस ने 'ऑपरेशन गैंग बस्ट' के अलावा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान ‘आपरेशन प्रहार’ भी चलाया है। 2 दिन तक चले इस अभियान में पुलिस ने करीब 143 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ 97 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ और कैश बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार से ज्यादा शराब के क्वार्टर, 4 पिस्टल, 3 कारतूस, 14 चाकू, 1.39 लाख रुपये कैश, 12 किलो से ज्यादा गांजा, 21.18 ग्राम स्मैक और 39 ब्यूप्रेनोरफिन टैबलेट बरामद की गईं हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story